Spinner Rashid Khan becomes Afghanistan new T20I Captain| Oneindia Sports

2021-07-07 105

After being named skipper of Afghanistan's T20I, all-rounder Rashid Khan on Tuesday said that it is his duty to serve his country. "I'm a great believer that a captain is as good as his team. It is Afghanistan that gave me the name RASHID KHAN & it is my duty now to serve my country & my team. Thank you @ACBofficials for the trust & belief in me. It is a dream journey & my fans' support will be the key," tweeted Rashid.


Rashid Khan अभी आईसीसी टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कप्तान बनाए जाने के फैसले पर कहा कि देश के लिए काम करना गौरव की बात है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा यह मानना रहा है कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम होती है. Afghanistan ने ही मुझे Rashid Khan नाम दिया है और यह मेरी ड्यूटी है कि अब मैं अपने देश और टीम की सेवा करूं. इस भरोसे और मुझमें विश्वास करने के लिए Afghanistan क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया. यह एक सपने जैसा सफर रहा है और मेरे चाहने वालों का समर्थन ही इसकी वजह है.’


#RashidKhan #Afghanistan #NajibullahZadran